मंगलवार, 3 मार्च 2020

कलम की ताकत की परिकल्पना मुनिराम गेझा ( एक और विचारक )

कलम की ताकत होती हैं हजारों क्रांति की ताकत से अधिक ताकतवर होती है क्योंकि गुलाम हुए जिस प्रकार किसी देश को आजादी के लिए के लिए क्रांति की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार आजाद होने के बाद उस देश में समता समानता बंधुत्वता न्याय के जनता के अधिकार आदि और लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए एक संविधान की जरूरत होती है और संविधान उस कलम के द्वारा ही लिखा जाता है जो कलम हजारों क्रांति की ताकत से अधिक ताकतवर होती है और कलम के रास्ते के द्वारा ही सभी देश में अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत होती है और कलम के द्वारा ही न्याय दिला कर उस देश की जनता को लोकतंत्र और संविधान पर गर्व करने के लिए उस देश की न्याय प्रणाली महत्वपूर्ण दायित्व निभाती हैं परन्तु उस देश की मीडिया उस देश की न्याय प्रणाली के कार्य का सही विश्लेषण कर जनता तक पहुंचाने में जीवित दिखाई दे और कलम के रास्ते ही भारत में वर्ण व्यवस्था की बेड़ियों काट कर उस वर्ण को अधिकार दिए जिस वर्ण को सदियों से समान अधिकार ना मिले हो वर्ण को समाप्त कर वर्ग बना दिए क्योंकि वर्ग सम्पूर्ण विश्व में पाएं जाते हैं वर्ग तों कभी कम और कभी अधिक होते रहते हैं परंतु वर्ण तो बहुमंजिला इमारत की तरह और बिना सीडी की तरह है ना तो ग्राउंड फ्लोर के ऊपर जा सकता है और ना ही फ्लोर ग्राउंड के नीचे रह सकता है और कलम के द्वारा संविधान लिखकर सदियों की वर्ण व्यवस्था की बेड़ियों काटकर और संविधान के रास्ते चलते हुए कलम का प्रयोग कर उस देश के शासक बन गए हो मुनिराम गेझा ( एक और विचारक )

कोई टिप्पणी नहीं: