रविवार, 10 फ़रवरी 2019

अधर्म की चादर में धर्म का नाच हो रहा है
चौतरफा बैठे मनुवादी भारत के न्यायालयों में 
टूटती जा रही संविधान की यही तो रीढ़ मनुवादी ताकत की पहचान है
मंदिर के नाम पर घेरी अरबों की जागीर है
अ सुन लो भारत के न्यायालयों इनमें भी तो बहुजन की जागीर है
अब बनाया बहुजन ने अस्तित्व अपना इसमें सदियों की पहचान है
य से पार्क नहीं है कबीर,  रेदास, साहू जी महाराज, फुले, बिरसा मुंडा,  और अंबेडकर की पहचान है
कौन कहता बहुजन का हाथी यह आधा तुम्हारा भी तो भगवान है
कर दो पहले हिसाब हमारी सदियों की कमाई का
मिटा नहीं सकते बहुजन की हस्ती को तुम क्योंकि रक्त सदियों तक धार में हमने बाहाया है
यह विचारक कि नहीं भीम मिशन की कलम की जवानी है
कैसे लो दें भीम मिशन के पार्कों की कीमत तुमको
क्योंकि हिंदुस्तान की नहीं  भारत के बहुजन यह जमीन जंग और जागीर है

                    मुनीराम गेझा( एक और विचारक)

कोई टिप्पणी नहीं: